IPL 2024 से पहले रिटायरमेंट पर खुलकर बोले MS Dhoni, जानिए इस सीजन में खेलेंगे या नहीं?
MS Dhoni IPL: आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वापसी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने वापसी को लेकर फैंस को बड़ा हिंट दिया है.

MS Dhoni On IPL 2024's Return: आईपीएल 2024 की धूम धीरे-धीरे शुरू होती दिख रही है. इस धूम के बीच फैंस को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी का इंतज़ार है. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 के तुरंत बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी करवाई थी. हालांकि अभी टूर्नामेंट के अगले सीज़न यानी आईपीएल 17 की शुरुआत में करीब 7 महीने बाकी हैं. लेकिन उससे पहले धोनी ने आईपीएल के अगले सीज़न में वापसी को लेकर बड़ा हिंट देते हुए बताया कि वो सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए हैं.
हाल ही में माही बेंगलुरु में एक इवेंट में नज़र आए थे, जहां उन्होंने अपनी वापसी और घुटने की सर्जरी को लेकर बात की. शो को होस्ट कर रहे व्यक्ति ने धोनी से कहा, “जैसे कि आप रिटायर हो चुके हैं.” इस बात को सुनते ही धोनी के बगल में बैठे इंसान ने कहा कि धोनी सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए हैं. इस बात को सुन इवेंट में मौजूद लोग खुश हो जाते हैं और धोनी के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाती है. फिर धोनी लोगों की ओर से इशारा करते हुए कहते हैं, सीएसके फैंस.
इसके बाद सीएसके के कप्तान से उनके घुटने की इंजरी की रिकवरी के बारे में पूछा गया. धोनी ने जवाब देते हुए कहा, “घुटना ऑपरेशन से बच गया है, रिहैब से गुज़र रहे हैं, डॉक्टर ने बताया कि आप नवंबर तक काफी अच्छा महसूस करोगे. लेकिन रोज़ाना के काम में कोई दिक्कत नहीं है.”
MS Dhoni is so much excited to Play IPL 2024 😂❤️ pic.twitter.com/XHV23vVO9y
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) October 26, 2023
नवंबर में जारी होगी रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल टीमों से 15 नवंबर तक रिलीज़ और रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए कहा गया है. ऐसे में इस लिस्ट से भी धोनी का अगले सीज़न में खेलना या न खेलना साफ हो जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल-17 के लिए मिनी ऑक्शन 13 या 14 दिसंबर को दुबई में होगा.
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















