चैंपियंस ट्रॉफी: फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, जीत के हीरो बने हसन अली


कार्डिफ : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान के जीत के नायक बने हैं गेंदबाज हसन अली, जिन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर इंग्लैंड के 3 विकेट चटकाया. हसन अली ने इंग्लैंड के तीन धाकड़ बल्लेबाजों को आउट कर मेजबान टीम की बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी.
हसन ने इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के अलावा बेन स्टोक्स और ओपनर बैट्समैन बेयरस्टॉ को पैवेलियन भेजा. इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत सेमीफाइनल मुकाबले में हसन अली मैन ऑफ द मैच बनें. चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मौका है जब हसन अली को 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया है. साउथ-अफ्रीका के खिलाफ भी हसन 'मैन ऑफ द मैच' बने थे. बता दें कि हसन टूर्नामेंट में अभी तक 10 विकेट ले चुके हैं. 10 विकेटों के साथ वह टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज भी हैं.
आज मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद हसन ने कहा कि वह बहुत खुश हैं और उम्मीद करते हैं फाइनल में भी वह अपना यह प्रदर्शन दोहराएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कल मेरे भाई का बर्थडे है और यह पुरस्कार उनके लिए है.
आपको बता दें कि गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. बांग्लादेश के मुकाबले भारत की टीम काफी मजबूत है. क्रिकेट जगत में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत दूसरा फाइनल आसानी से जीतेगी. अगर ऐसा होता है तो भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होगी. भारत-पाक के फाइनल में होने की स्थिति में विराट की टीम को हसन से सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि लीग मुकाबले में हसन अली भारत के खिलाफ कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे.
Source: IOCL


















