Champions Trophy 2025: एक घंटे के भीतर भारत-पाक मैच के टिकट बिके, लाइन में थे डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस
Champions Trophy 2025 IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इस मैच के लिए जारी किए गए टिकट एक घंटे के भीतर बिक गए.

Champions Trophy 2025 IND vs PAK Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. कई फैंस इस मुकाबले को स्टेडियम से देखने चाहते हैं. स्टेडियम से मैच देखने के लिए फैंस टिकट खरीदने की तरफ आगे बढ़े, लेकिन कथित तौर पर मैच के लिए जारी हुए टिकट एक घंटे के भीतर ही खत्म हो गए. टिकट के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस लाइन में लगे थे.
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मुकाबले के टिकट पोर्टल पर उपलब्ध होने के एक घंटे के भीतर ही बिक गए. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि टिकट के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस लाइन में लगे हुए थे. टिकट के लिए प्रतीक्षा का समय एक घंटे से ज्यादा हो गया.
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. सुरक्षा चिंता के कारण बीसीसीआई ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने के का फैसला किया था.
19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. फिर 23 फरवरी को दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में मौजूद है, जिसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल है.
पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन
गौरतलब है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में खेली गई थी, जिसमें पाकिस्तान ने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 338/4 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















