Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को हराया तो अफगानिस्तान रच देगा इतिहास, ये रहा सेमीफाइनल का गणित
AFG vs AUS Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में बहुत ही अहम मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

AFG vs AUS Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इतिहास रचने के करीब है. वह पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है. लेकिन अफगानिस्तान के लिए यह रास्ता आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को लाहौर में मैच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह 10वां मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम होने वाला है.
अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. लेकिन इसमें उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला 107 रनों से जीत लिया था. इसके बाद अफगानिस्तान ने कमबैक किया और इंग्लैंड को हराया. उसने इंग्लैंड को हराने के बाद सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखा है. अब अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.
सेमीफाइनल का ये रहा पूरा गणित -
अगर ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. इन दोनों ने टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं और एक-एक मैच रद्द हुए हैं. इन दोनों टीमों के पास 3-3 पॉइंट्स हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अफगानिस्तान को हरा दिया तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अगर अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की तो वह सेमीफाइनल में होगा. लिहाजा यह मुकाबला करो या मरो की तरह होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की टीमें -
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर सांघा
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, इकराम अलीखिल, नांगेयालिया खारोटे, नवीद जादरान
यह भी पढ़ें : PAK vs BAN: एक भी मैच नहीं जीत सका पाकिस्तान, बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द, चैंपियंस ट्रॉफी से दोनों टीमें बाहर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















