आईपीएल की नीलामी में महज 20 लाख में बिका तीन बार के मुख्यमंत्री का पोता
आईपीएल सीजन-11 की नीलामी खत्म हो चुकी है. कई छोटे-बड़े खिलाड़ियों पर टीम मालिकों ने जमकर पैसे खर्च किए. कई खिलाड़ियों को नीलामी में करोड़ों रुपए की मोटी रकम मिली लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो बेस प्राइज में बिक कर भी सुर्खियों में आ गए.

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-11 की नीलामी खत्म हो चुकी है. कई छोटे-बड़े खिलाड़ियों पर टीम मालिकों ने जमकर पैसे खर्च किए. कई खिलाड़ियों को नीलामी में करोड़ों रुपए की मोटी रकम मिली लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो बेस प्राइज में बिक कर भी सुर्खियों में आ गए.
ऐसा ही एक खिलाड़ी है हरियाणा के चैतन्य बिश्नोई. चैतन्य को उनके बेस प्राइज 20 लाख की कीमत पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है. दरअसल चैतन्य हरियाणा प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भजन लाल के पोते और हिसार के सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं.
चैतन्य दो साल से हरियाणा की रणजी टीम में शामिल हैं. 23 साल के चैतन्य का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन रहा है. चैतन्य अबतक कुल 28 प्रथम श्रेणी मैच, 7 लिस्ट ए मैच और 14 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
चैतन्य के अलावा एक और युवा क्रिकेटर हैं जो नीलामी के बाद काफी चर्चा में रहे. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि देश के सबसे अमीर बिजनसमैन में से एक कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमान बिरला हैं. नीलामी में आर्यमान को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख में खरीदा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















