IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट जीत WTC के फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, पिछले सीजन भी यहीं से मिली थी राह
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.

Ahmedabad Test, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा टेस्ट सीरीज़ का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करना भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ जीतने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना लेगी. इससे पिछले संस्करण में भी टीम इंडिया ने इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी.
इससे पहले इंग्लैंड को दी थी शिकस्त
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हराकर ही जगह बनाई थी. टीम ने पिछले संस्करण में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था, जिसमें टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
भारतीय टीम ने मार्च में ही इंग्लैंड को हराया था. अब इस बार मार्च में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है. ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में हराकर भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अब टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को हराकर क्वालिफाई कर लेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से ही मुकाबला होगा. इस बार का फाइनल इंग्लैंड के ओवल में 7 जून, 2023 से खेला जाएगा.
सीरीज़ में 2-1 से आगे है टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए शुरूआती दोनो मैच में जीत दर्ज की थी. वहीं, इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम ने इंदौर टेस्ट 9 विकेट से गंवाया था. वहीं, टीम ने पहले दोनों मैचों में अच्छी जीत हासिल की थी.
ये भी पढे़ं...
Source: IOCL

















