डेब्यू टेस्ट में मेहदी का 'पंच', इंग्लैंड के सात विकेट पर 258 रन
डेब्यू टेस्ट में मेहदी का 'पंच', इंग्लैंड के सात विकेट पर 258 रन

चटगांव: टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज मेहदी हसन ने 64 रन देकर पांच विकेट हासिल कर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया जिससे बांग्लादेश ने पहले टेस्ट के शुरूआती दिन दबदबा बना लिया.
कप्तान एलिस्टर कुक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. मोईन अली और जॉनी बेयरस्टॉ ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिससे इंग्लैंड ने स्टंप तक सात विकेट गंवाकर 258 रन बना लिए.
पांच बार रिव्यू के कारण आउट होने से बचे मोईन अली ने 68 रन (170 गेंद में आठ चौके और एक छक्का) बनाए जबकि बेयरस्टॉ ने 52 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने बांग्लादेश के स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के बावजूद सम्मानजकर स्कोर बना लिया है.
दिन का खेल समाप्त होने तक क्रिस वोक्स 36 रन और आदिल राशिद पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे थे.
हसन के अलावा अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 46 रन देकर दो विकेट लिए. 18 वर्षीय हसन बांग्लादेश के सातवें गेंदबाज बन गये हैं जिन्होंने अपने टेस्ट आगाज में पांच विकेट हासिल किये. वह इस साल के शुरू में अंडर-19 विश्व कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गये थे.
मोईन को अंपायर कुमार धर्मसेना ने तीन बार आउट दिया लेकिन रिव्यू से उनका फैसला हर बार बदल गया.
उन्हें लंच से पहले 17 रन के स्कोर पर आउट दिया गया था और फिर दो बार इसी स्कोर पर यही फैसला किया गया. बांग्लादेश द्वारा लिये गये दो अलग-अलग रिव्यू भी विफल रहे. वह अंत में मेहदी की ही गेंद पर आउट हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















