एक्सप्लोरर
पाकिस्तान की तरफ से एक साल में वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने बाबर आजम
बाबर ने इस दौरान पाकिस्तान के कोच जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस लिस्ट में मिडल ऑर्डर के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ और पाकिस्तान के करेंट कोच मिस्बाह उल हक तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.

अपने बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. बाबर आजम वनडे में अब पाकिस्तान की तरफ से एक साल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 1000 रन बनाने में बाबर को सिर्फ 19 इनिंग्स ही लगे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस पूरे साल में अपने नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक किए हैं. बाबर ने इस दौरान पाकिस्तान के कोच जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड तोड़ दिया. मियांदाद ने 1987 में 1000 रन बनाए थे वो भी 21 इनिंग्स में. वहीं इस लिस्ट में मिडल ऑर्डर के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ और पाकिस्तान के करेंट कोच मिस्बाह उल हक तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. बाबर जब बल्लेबाजी करने आए तो वो सिर्फ 946 रन पर थे. इस दौरान उन्होंने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक पूरा कर पाकिस्तान को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान बाबर ने अपना 11वां वनडे शतक भी पूरा किया और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. बाबर ने सिर्फ 71 इनिंग्स में ये कारनामा किया तो वहीं विराट को ऐसा करने में 82 इनिंग्स लग गए थे. इन बल्लेबाजों ने 11वां वनडे शतक इतने कम इनिंग्स में लगाए हैं. 64- हाशिम आमला 65- क्विंटन डी कॉक 71- बाबर आजम 82- विराट कोहली 86- धवन, वॉर्नर 88- एरॉन फिंच
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















