विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक शब्द में किया डिफाइन, पैट कमिंस ने दिया चौंकाने वाला जवाब
Virat Kohli: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक शब्द में डिफाइन किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब दिया.

Australian Players Defined Virat Kohli In One Word: विराट कोहली मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर हैं. वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. कोहली ने अपनी दमदार बैटिंग की बदौलत दुनियाभर में नाम कमाया है. अक्सर विरोधी टीम के खिलाड़ी भी कोहली की तारीफ करते हुए नजर आते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के तमाम स्टार खिलाड़ियों से कोहली को एक शब्द में डिफाइन करने के लिए कहा, जिसमें पैट कमिंस ने चौंकाने वाला जवाब दिया.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी एक शब्द में डिफाइन किया था, उस वक्त भी पैट कमिंस ने चौंकाने वाला जवाब दिया था. अब एक बार फिर पैट कमिंस ने साधारण जवाब देकर सभी को चौंका दिया.
कोहली के बारे में क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी?
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने विराट कोहली को 'सुपरस्टार' कहा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भी कोहली को 'सुपरस्टार' कहा. नाथन लियोन भी इस लिस्ट में शामिल रहे. लियोन ने भी कोहली को 'सुपरस्टार' कहा. फिर स्टीव स्मिथ ने कोहली को 'क्लासी' कहा. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने कोहली को 'सनकी' कहा. बाकी ग्लेन मैक्सवेल ने किंग कोहली को 'लीजेंड' कहकर पुकारा. लगभग सभी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने कोहली को कुछ बड़ा कहा, लेकिन कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने कोहली को सिर्फ 'बल्लेबाज' कहा. इसी तरह कमिंस ने बुमराह को सिर्फ 'गेंदबाज' कहा था.
गाबा में हो रहा है तीसरा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है. गाबा टेस्ट की शुरुआत 14 दिसंबर से हुई. मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो सका. इसके बाद दिन समाप्त कर दिया गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि खेल के बाकी दिन बारिश का कैसा असर रहता है.
ये भी पढ़ें...
Watch: ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट देखने पहुंची सारा तेंदुलकर, फैंस करने लगे शुभमन गिल की चर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















