भारत ‘ए’ को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के हाथों मिली हार, सीरीज में 0-1 से पीछे
भारत ‘ए’ को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के हाथों मिली हार, सीरीज में 0-1 से पीछे

सौजन्य: (फोटो क्रिकइंफो)
ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर विषम पलों से गुजरने के बावजूद पहले अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत ‘ए’ को तीन विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और आखिरी दिन चार विकेट पर 59 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी. उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये लेकिन बैनक्राफ्ट ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 151 गेंदों का सामना करके नाबाद 58 रन बनाये जिसमें छह चौके शामिल हैं. इससे ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने सात विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की.
गुलाबी गेंद से खेले गये इस कम स्कोर वाले मैच में भारत ए ने अपनी पहली पारी में 230 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 228 रन पर आउट कर दिया था. भारतीय टीम हालांकि दूसरी पारी में 156 रन ही बना पायी थी.
मैदान गीला होने के कारण चौथे दिन का खेल तीन घंटे देरी से शुरू हुआ. ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिये 100 रन की दरकार थी जबकि उसके चार विकेट बचे हुए थे. उसने 35.3 ओवर में बाकी बचे रन बनाकर जीत दर्ज की. बैनक्राफ्ट को बीयू वेबस्टर (30) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला.
इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी की. वरूण आरोन ने वेबस्टर को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. इसके बाद सैम वाइटमैन (14) और चैड सेयर्स (15) के उपयोगी योगदान से ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा.
भारत की तरफ शादरुल ठाकुर ने 42 रन देकर तीन और आरोन ने 52 रन देकर दो विकेट लिये. हार्दिक पंड्या और ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने एक एक विकेट हासिल किया. दूसरा मैच 15 सितंबर से ब्रिस्बेन में ही खेला जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















