AUS vs WI: टिम डेविड ने ठोका 110 मीटर लंबा छक्का, गेंदबाज के भी उड़े होश, देंखे वीडियो
Tim David: ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 110 मीटर का लंबा छक्का जड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

TIM David 110 Meter Six: वेस्ट इंडीज़ टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई है. इस दौरे में दोनों टीमों को 2 मैचों की टी20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. टी20 सीरीज़ खत्म हो गई है. लगातार दूसरा टी20 जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है. दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 31 रनों से जीत हासिल की. वहीं इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर ने टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रनों की आक्रमक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 110 मीटर का लंबा छक्का भी जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टिम डेविड ने जड़ा 110 मीटर लंबा छक्का
अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरे दुनिया में छाए टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 20 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रनों की आक्रमक पारी खेली. वहीं उन्होंने इस पारी में 17वें ओवर में ओबिड मैकॉय की गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. उन्होंने 17वें ओवर के तीसरी गेंद पर 110 मीटर का लंबा छक्का लगाया. छक्का इतना बड़ा था कि गेंद सीधे स्टेडियम के ऊपरी डेक तक जा पहुंची. टिम डेविड के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग डेविड के इस छक्के को खूब पसंद कर रहे हैं.
स्टार्क ने भी पकड़ा बेहतरीन कैच
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स का फॉलो थ्रू में कमाल का कैच पकड़ा. उन्होंने अपनी ओर आती हुई तेज गेंद को नीचे झुकते हुए पकड़ लिया औऱ काइल मेयर्स को पवेलियन की राह दिखाई. स्टार्क के इस लाजवाब कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने दूसरे टी20 मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. उन्होंने आज अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए. स्टार्क की इस घातक गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से करारी शिकस्त दी. स्टार्क के अलावा पैट कमिंस ने 2 और कैमरून ग्रीन और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट मिला.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे शाहीन अफरीदी, पीसीबी चेयरमैन का बयान
Marnus Labuschagne: अंपायर के आउट देने से पहले पवेलियन लौटे मार्नस लाबुशेन, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















