Ihsanullah: तेज गेंदबाजों की असल फैक्ट्री है पाकिस्तान, अब इस गेंदबाज ने अपनी गति से मचाया तहलका
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 8वें सीजन के तीसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तान की तरफ से खेल रहे युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित करने के साथ मैच में 5 विकेट हासिल किए.

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में समय-समय पर एक से एक शानदार तेज गेंदबाज देखने को मिलते रहते हैं. इमरान खान से लेकर वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर सभी ने अपनी तेज गति के साथ वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों को भी परेशान किया है. पाकिस्तान सुपर लीग के शुरू होने के बाद से उन्हें और भी बेहतर तेज गेंदबाज ढूंढने में मदद मिली है और इस सीजन में मुल्तान सुल्तान की टीम से खेलने वाले 20 साल के इहसानुल्लाह ने अपने दूसरे ही मैच में तेज गति से सभी को प्रभावित किया.
इहसानुल्लाह ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी गति का कमाल दिखाने के साथ 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में उनका 4 ओवरों का गेंदबाजी स्पेल अभी तक का सबसे तेज गति के तौर पर रिकॉर्ड किया गया है. इहसानुल्लाह ने 144.37 की औसत गति के साथ अपने चार ओवरों में गेंदबाजी की.
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही तेज गेंदबाज हारिस रउफ के नाम था जिन्होंने पीएसएल के 7वें सीजन के दौरान पेशावर जाल्मी के खिलाफ एक मैच में अपने 4 ओवरों के दौरान 144.16 की औसत गति के साथ गेंदबाजी की थी. इहसानुल्लाह अपने पहले ही ओवर से काफी तेज गति के साथ गेंदबाजी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद को 150 किलोमीटर प्रति घंटें की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए उनका विकेट हासिल किया.
यदि अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे तेज औसत गति के साथ अपने 4 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों पर नजर डाली जाए तो उसमें इहसानुल्लाह जहां पहले स्थान पर आ गए हैं वहीं दूसरे स्थान पर हारिस रउफ हैं. इसके बाद तीसरे स्थान पर नसीम शाह है जिन्होंने एक मुकाबले में 143.73 की औसत गति के साथ गेंदबाजी की थी. वहीं चौथे स्थान पर मोहम्मद हस्नेन हैं जिन्होंने 143.41 की औसत गति के साथ 4 ओवरों में गेंदबाजी की थी.
पाकिस्तान के पास अब मौजूद हैं एक से एक शानदार तेज गेंदबाज
मौजूदा समय में यदि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखा जाए तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खतरनाक दिखाई देगा. पाक टीम के पास जहां शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ के रूप में 2 अनुभवी गेंदबाज पहले से मौजूद हैं वहीं नसीम शाह मोहम्मद हस्नेन और शहनवाज दाहनी ने भी अपनी गति से सभी को काफी प्रभावित किया है. इसके अलावा टीम के पास जमान खान और सलमान इरशाद के रूप में 2 शानदार तेज गेंदबाजों का भी विकल्प मौजूद था और अब उसमें इहसानुल्लाह का नाम भी शामिल हो गया है.
यह भी पढ़े...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















