PAK vs UAE: बॉयकॉट विवाद के बीच पाकिस्तान ने बदले 2 खिलाड़ी, करो या मरो मैच में पहले बैटिंग; प्लेइंग XI में चौंकाने वाले बदलाव
Pakistan vs UAE: यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. बॉयकॉट विवाद के बीच पाकिस्तान टीम इस करो या मरो के मैच में पहले बैटिंग करेगी.

यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. बॉयकॉट विवाद के बीच पाकिस्तान टीम इस करो या मरो के मैच में पहले बैटिंग करेगी. एक तरफ यूएई की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक और पाकिस्तान ने 2 बड़े बदलाव किए हैं. एक तरफ जवादुल्लाह को बाहर किया और सिमरनजीत सिंह की टीम में एंट्री हुई है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने सुफियां मुकीम और फहीम अशरफ को बाहर किया है. पाक टीम में हारिस रउफ और खुशदिल शाह की वापसी हुई है.
मैच शुरू होने से कुछ देर पहले PCB ने अपनी टीम को स्टेडियम आने से रोक लिया था. इसी बीच पाकिस्तानी बोर्ड ने एक घंटे का समय मांगा था, फिर अपडेट आया कि पाक टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के लिए रवाना हो गई है. इस कारण मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ है.
अभी तक पूरे एशिया कप में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन पाकिस्तान-यूएई मैच में पिच का हाल कहता है कि यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. स्पिनरों को मदद मिल सकती है, लेकिन पूरी तरह डॉमिनेट नहीं कर पाएंगे.
बताते चलें कि आज का मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में जगह पक्की कर लेगी. ग्रुप A से भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. आज पाकिस्तान और यूएई में से कोई एक टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेगी.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
UAE की प्लेइंग इलेवन: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















