'बॉलीवुड के ऑलराउंडर है अक्षय कुमार': सहवाग
'बॉलीवुड के ऑलराउंडर है अक्षय कुमार': सहवाग

नई दिल्ली: विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद अब ट्वीट की दुनिया में भी सहवाग हिट है. 140 शब्दों की बांउड्री में सहवाग बड़े-बड़े दिग्दजों को ट्रॉल कर रहे है. ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला और अपने खास अंदाज में वीरू ने अक्षय कुमार यानी खिलाड़ी कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी.
बॉलीवुड के सबसे फिट माने जाने वाले अक्षय कुमार 48 साल के हो गए हैं. और उनके इसी अंदाज को ध्यान में रख कर सहवाग खेल और बॉलीवुड का तड़का लगाते हुए सहवाग ने अक्षय को सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर करार दिया और कहा, " अक्षय बॉलीवुड के बेस्ट ऑलराउंडर हैं एक्सन भी, कॉमेडी भी, ड्रामा भी खेल जाओ".
#HappyBirthdayAkshayKumar The best all-rounder in Bollywood-Action bhi,Comedy bhi,drama bhi.Khel jaao@akshaykumar pic.twitter.com/0t5dzABvh2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 9, 2016
ऐसा पहली बार नहीं है जब सहवाग ने ट्वीटर पर किसी जानी-मानी हस्ती को ट्रॉल किया हो. क्रिकेटर से लेकर राजनेता और बॉलीवुड हस्ती अक्सर सहवाग के ट्राल का शिकार हो जाते हैं. कभी बराक ओबामा, कभी शोएब अख्तर तो कभी हरभजन सब को सहवाग अपने खास अंदाज में विश करते रहते है जो ट्वीटर पर खूब ट्रेंड करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















