IPL से पहले धोनी का नया अवतार, मैदान पर बल्ले से नहीं बल्कि ऐसे दिखाया कमाल
धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. धोनी की टीम में वापसी इस सीजन में उनके आईपीएल परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगी.

नई दिल्ली: वनडे में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी पिछले 7 महीने से क्रिकेट के मैदान से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि इस दौरान धोनी के भविष्य को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रही हैं. लेकिन अब यह तय हो चुका है आईपीएल के बाद ही धोनी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तस्वीर साफ होगी. वहीं धोनी आईपीएल के लिए प्रैक्टिस शुरू करने से पहले अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बीता रहे हैं. इतना ही नहीं धोनी इस दौरान अलग अलग भूमिका में भी नज़र आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही जिसमें धोनी जेएससीए स्टेडियम रांची में पिच क्यूरेटर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. धोनी ने इससे पहले जैविक खेती करने का एक वीडियो भी फेसबुक पर शेयर किया है.
One Man, Different Roles 😇💙 Mahi trying his hands on pitch roller machine at JSCA yesterday! #DhoniAtJSCA #MahiWay #Dhoni pic.twitter.com/Hl0TZND4V0
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 26, 2020
बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर धौनी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह 'जैविक खेती' की शुरुआत करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ धौनी ने लिखा है, "रांची में 20 दिनों में खरबूजा और पपीता की ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत की है. इस बार बहुत उत्साहित हूं."
वीडियो में 'माही' खेती शुरू करने से पहले विधिवत ढंग से पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं. इस दौरान वे नारियल भी फोड़ते हैं. इसके बाद धोनी कुछ लोगों के साथ बुआई शुरू करते दिख रहे हैं. इन दिनों धोनी रांची में हैं और मित्रों के साथ घूम भी रहे हैं. धोनी जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास भी कर रहे हैं और जिम में पसीना भी बहा रहे हैं.
धोनी बुधवार को अपने कई पुराने मित्रों के साथ पतरातू घाटी, सिकिदरी घाटी क्षेत्र में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी उठाने भी पहुंचे थे. इस दौरान धौनी खुद कार चला रहे थे. धोनी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















