ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम का 'डांस इंडिया डांस'
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम जश्न के माहौल में डूब गई है. मैच के बाद होटल पहुंचते ही भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर डांस किया.
ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम जश्न में डूबी है. भारतीय टीम ने 71 सालों के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी है.
मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जैसे ही होटल पहुंचे वहां उनका बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया.
होटल पहुंचते ही भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने डांस करना शुरू किया दिया. फिर क्या था इसके साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री भी डांस करने लगे. इन्हें देखते ही भाारतीय टीम के इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल और टीम के बाकी सभी खिलाड़ी भारतीय संगीत की धुन पर जमकर थिरके.
Had only dreamt of watching such scenes after a series win in Australia.
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) January 7, 2019
Thank you @imVkohli and co for making this happen :) pic.twitter.com/Xr0DUL6Cgn #AUSvIND
आपको बता दें कि होटल पहुंचने से पहले ही वहां बहुत सारे भारतीय फैंस मौजूद थे. इस दौरान वहां मौजूद फैंस ने उनके लिए ढोल, ड्रम और ताशे बजाकर भारतीय संगीत के साथ उनका वेलकम किया.
इस दौरान भारतीय हिंदी फिल्मों के गानों के साथ 'मेरे देश की धरती' जैसे गानों के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी और वहां मौजूद फैंस देश भक्ति की भावना में सराबोर हो गए.
इतना ही नहीं भारतीय टीम के होटल पहुंचते ही वहां मौजदू फैंस ने भी जमकर डांस किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















