कॉमनवेल्थ गेम्स से आई खुशखबरी, एक मुकाबला जीतते ही मेडल जीत जाएंगी मेरीकॉम
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को काफी अच्छा ड्रॉ मिला है. खासतौर पर दिग्गज मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम को जिन्हें मेडल जीतने के लिए महज एक मुकाबला जीतने की जरूरत पड़ेगी. जबकि विकास कृष्णन को पुरूषों के प्री- क्वार्टरफाइनल्स में बाई मिला है.

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को काफी अच्छा ड्रॉ मिला है. खासतौर पर दिग्गज मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम को जिन्हें मेडल जीतने के लिए महज एक मुकाबला जीतने की जरूरत पड़ेगी. जबकि विकास कृष्णन को पुरूषों के प्री- क्वार्टरफाइनल्स में बाई मिला है.
राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल को राहत देते हुए सीरिंज विवाद में बॉक्सिंग टीम के डॉक्टर अमोल पाटिल को फटकार लगाकर छोड़ दिया क्योंकि उन्हें थके हुए मुक्केबाजों को विटामिन इंजेक्शन देने के बाद सुइयां नष्ट नहीं करने का दोषी पाया गया.
मेरीकॉम आठ अप्रैल को 48 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डन से भिड़ेंगी. पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में खेल रहीं मणिपुर की 35 साल की खिलाड़ी एक ऐसे ड्रॉ में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार हैं जिसमें केवल आठ मुक्केबाज शामिल हैं.
दूसरी तरफ विकास (75 किग्रा) अंतिम16 में जगह बना ली है क्योंकि उन्हें और नए खिलाड़ी मनीष कौशिक (60 किग्रा) को बाई मिला है.
पूर्व में एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को भी ड्रॉ छोटा होने के कारण बाई मिली और वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.
ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में ब्रॉन्ज जीतने वाली पिंकी जांगड़ा (51 किग्रा) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं और11 अप्रैल को इंग्लैंड की लीसा व्हाइटसाइड से मुकाबला करेंगी.
इंडियन ओपन की गोल्ड मेडल विजेता लवलीना बोर्गोहैन पहले दौर में बाई के जरिये क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली (69 किग्रा) अकेली भारतीय महिला मुक्केबाज हैं. वह क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड की सैंडी रायन से भिड़ेंगी.
पुरूष टीम के सबसे युवा सदस्य नमन तंवर (91 किग्रा) छह अप्रैल को अपने पहले मुकाबले में तंजानिया के हारूना म्हांदो से भिड़ेंगे.
2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनोज कुमार (69 किग्रा) पांच अप्रैल को भारत के मुक्केबाजी अभियान का शुरूआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में नाइजीरिया के ओसिता उमेह के खिलाफ उतरेंगे.
मुहम्मद हुस्सामुद्दीन(56 किग्रा) सात अप्रैल को वनुआतू के बो वारावारा से भिड़ेंगे जबकि गौरव सोलंकी नौ अप्रैल को घाना के अन्नंग अम्पियास से लोहा लेंगे.
पूर्व विश्व एवं एशियाई विजेता एल सरिता देवी (60 किग्रा) किम्बरले गिटेंस से जबकि इंडियन ओपन के गोल्ड मेडल विजेता अमित पंघाल (49 किग्रा) घाना के टेट सुलेमानू से भिड़ेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























