Commonwealth Games 2022 Day 8: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, कुश्ती में भारत को मिले 6 मेडल
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत की महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स की अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
Background
Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज आठवां दिन है. भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 6 गोल्ड समेत 20 मेडल अपने नाम किए हैं. पदक तालिका में भारत सातवें स्थान पर बना हुआ है. आठवें दिन कुल 17 गोल्ड मेडल दांव पर है. भारत की नज़र आज ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतकर पदक तालिका के टॉप 5 में एंट्री करने की होगी.
हालांकि शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ी किसी भी गोल्ड मेडल इवेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. लेकिन आज से कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं. कुश्ती भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहद ही अहम इवेंट है. शुक्रवार को 6 भारतीय खिलाड़ी कुश्ती के मुकाबलों में हिस्सा लेंगे. भारत को अपने इन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीद है.
भारतीय खिलाड़ी एथलेटिक्स की अलग-अलग स्पर्धाओं से लेकर बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बॉल्स के नॉक आउट मुकाबलों में नजर आएंगे. महिला हॉकी के लिए भी आज एक अहम मुकाबला होगा. हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी.
कुश्ती के मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे. भारत के मोहित ग्रेवाल (पुरुष 125kg) सबसे पहले मैदान में होंगे. इसके बाद भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया (पुरुष, 65kg) का मुकाबला होगा. अंशु मलिक (महिला, 57kg) और दीपक पूनिया (पुरुष, 86kg) कैटेगरी में दांव लगाएंगे. दिव्या काकरान (महिला, 68kg) और साक्षी मलिक (महिला, 62kg) कैटेगरी में किस्मत आजमाएंगी.
टेबल टेनिस के लिहाज से भी आज का दिन भारत के लिए अहम है. दोपहर 2 बजे से शरद कमल, श्रीजा अकुला (मिक्स्ड डबल्स, राउंड ऑफ 16) का मुकाबला शुरू होगा. इसके साथ ही दोपहर 2 बजे से ही साथियान गणानासेकरन, मनिका बत्रा (मिक्स्ड डबल्स, राउंड ऑफ 16) के लिए मैदान में उतरेंगे.
हॉकी में भारत के लिए आज का दिन बेहद ही खास रहने वाला है. रात: 12.45 बजे पर महिला सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. अगर भारत इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाता है तो उसका एक और मेडल पक्का हो जाएगा.
शूट आउट में ऑस्ट्रेलिया को मिली 3-0 से जीत
पहले यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्न हुआ था. इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए शूट आउट खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज की. हालांकि, खराब अंपायरिंग भी भारत की हार की जिम्मेदार रही. शूट आउट में भारत ने पहला गोल सेव कर लिया था, लेकिन फिर पता चला कि क्लॉक शुरू नहीं हुई थी और ऑस्ट्रेलिया को एक और मौका दिया गया. इसके बाद भारतीय टीम पिछड़ती चली गई.
1-1 से बराबर हुआ मैच, अब शूट आउट से निकला मैच का नतीजा
महिला हॉकी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा सेमीफाइनल मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ. अब मैच का नतीजा निकालने के लिए शूट आउट खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में ही गोल कर दिया था.फिर चौथे क्वार्टर के 49वें मिनट में वंदना कटारिया ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























