Commonwealth Games 2022 Live: बर्मिंघम में अचिंता शेउली ने जीता सोना, भारत की झोली में आया तीसरा गोल्ड
Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 3 Live: इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स चल रहा है. यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स...

Background
Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 3 Live: बर्मिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने दूसरे दिन तक चार मेडल जीत लिए. अब तीसरा दिन भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहेगा. भारत के लिए निकहत जरीन और शिव थापा बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे. जबकि महिला क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इस मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होगा. इसके साथ-साथ बैडमिंटन और अन्य खेलों में भी भारतीय खिलाड़ी दम दिखाएंगे.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का तीसरा दिन भारत के लिए काफी अहम होगा. बॉक्सिंग में निकहत जरीन, शिव थापा, सुमित और सागर रिंग में उतरेंगे. निकहत शाम 4.45 बजे हेलेना इस्माइला बागू के साथ मुकाबला करेंगी. शिव शाम 5.15 बजे स्कॉटलैंड के रीसे ल्यांच के साथ लड़ेंगे. वहीं सुमित का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर से होगा. जबकि सागर कैमरून के बॉक्सर से रात में 1 बजे लड़ेंगे.
राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल मीरा बाई चानू ने जीता. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में यह मेडल देश को दिलाया. जबकि उनसे पहले वेटलिफ्टिंग में ही संकेत सरगर ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. संकेत गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. वे चोटिल हो गए थे. जबकि गुरुराजा पुजारी ने टीम इंडिया को वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. भारत को चौथा मेडल बिंदियारानी देवी ने दिलाया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
गौरतलब है कि तीसरे दिन क्रिकेट मैच के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैडमिंटन मैच खेला जाएगा. यह मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल मैच होगा, जो कि रात 10 बजे से शुरू होगा. टेबल टेनिस में भारत और बांग्लादेश की टीमें शाम 4.30 बजे मैच खेलेंगी.
अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड
बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल जीता. स्नैच में उन्होंने पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया. वहीं दूसरी लिफ्ट में 139 किलोग्राम का भार उठा दिया. इसके बाद अचिंता ने तीसरे लिफ्ट में 143 किलोग्राम का भार उठाया. क्लीन एंड जर्क में अचिंता शेउली ने दूसरे अटैम्प्ट में 170 किलोग्राम का भार लिफ्ट किया. इस तरह उन्होंने 313 किलोग्राम के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह तीसरा गोल्ड है. दिलचस्प बात यह है कि सभी गोल्ड वेटलिफ्टिंग में आए हैं.
170 किलो नहीं उठा पाए अचिंता शेउली
भारत के अचिंता शेउली क्लीन एंड जर्क के दूसरे राउंड में अगर 170 किलोग्राम का भार उठा लेते तो गोल्ड मेडल पर दावेदारी मजबूत हो जाती है. अब मलेशिया के हिदायत मोहम्मद और अचिंता के बीच गोल्ड के लिए कांटे की टक्कर चल रही है.
Source: IOCL























