Asian Games 2018: मुक्केबाजी में भारत को झटका, गौरव सौलंकी पहले राउंड में बाहर
गौरव ने हालांकि अपने अंदाज के अनुरूप आक्रामक खेल जारी रखा, लेकिन रेफरियों ने जापानी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला किया.

इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के पुरुष मुक्केबाज गौरव सोलंकी 52 किलोग्राम इवेंट के पहले ही दौर में बाहर हो गए हैं. गौरव को पहले दौर में जापान के रयोमेई तानाका ने 5-0 से मात देकर अंतिम-16 में प्रवेश किया. बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही गौरव ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
गौरव ने हालांकि अपने अंदाज के अनुरूप आक्रामक खेल जारी रखा, लेकिन रेफरियों ने जापानी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला किया. पहले दौर में दोनों ही खिलाड़ी रक्षात्मक थे और एक दूसरे के खेल को समझने की कोशिश में थे. दूसरे दौर में गौरव ने तेजी दिखाई और अपने जैब का अच्छा इस्तेमाल किया. जापानी खिलाड़ी ने हालांकि अच्छा बचाव किया. रेफरी ने दो बार तानाका को चेतावनी भी दी.
तीसरे दौर में दोनों के बीच बराबर का मैच हुआ. यहां तानाका ने गौरव पर कम पंच मारे लेकिन जितने पंच मारे उनमें से अधिकतर सटीक थे. तीसरे दौर के आखिरी सेकेंड्स में तानाका के दोनों पंच सटीक रहे और वह मुकाबला जीत अगले दौर में पहुंच गए.
गौरव का पहले ही राउंड में हारना भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं. भारत को मुक्केबाजों से मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद रहती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























