आखिर चीन ने क्यों की भारतीय महिला के साथ बदसलूकी? Samwaad
Episode Description
चीन पर भारत विश्वास करता है, लेकिन वो हर बाद उस विश्वास को तोड़ता है. एक बार फिर से ये मामले उस वक्त सामने आया जब अरुणाचल प्रदेश की एक महिला के साथ चीन में बदसलूकी की गई है. उस महिला नेआरोप लगाया कि चीनी अधिकारियों ने उसे शंघाई एयरपोर्ट पर रोक लिया. इसकी वजह ये थी कि उन चीनी अधिकारीयों ने उस भारतीय पासपोर्ट को वैध मानने से इनकार कर दिया था. वर्तमान में ब्रिटेन में रह रही उस महिला ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा कि शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने 21 नवंबर को उसे अठारह घंटे तक रोके रखा. इस पूरे मामले पर एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर विदेश मामलों के जानकार संजीव श्रीवास्तव के साथ राजेश कुमार की सुनिए पूरी चर्चा.



























