एक्सप्लोरर
संवाद
Modi, BRICS Summit & BRICS
BRICS में 6 नए देशों की एंट्री और मोदी-जिनपिंग मुलाकात, क्या हैं इसके मायने | Samwaad
Episode Description
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हाल में हुए 15वें सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स में छह नए देशों को शामिल करने पर सहमति बनी है. ये देश हैं- सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, अर्जेंटिना, मिस्त्र, ईरान, और इथियोपिया. ये सभी 1 जनवरी 2024 से नए सदस्य बन जाएंगे. भारत ने ब्रिक्स के विस्तार का स्वागत किया. इधर, ब्रिक्स समिट से इतर पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई. इस दौरान तनाव घटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर आपसी सहमति बनी. आइये एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर राजेश कुमार से साथ पूरी चर्चा सुनते हैं कि भारत के लिहाज से हालिया जो कुछ डेवलपमेंट इंटरनेशनल लेवल पर हुआ, वो कितना महत्वपूर्ण है.
और देखें
Advertisement
Advertisement
























