PAK vs AFG: वर्ल्ड कप में पहली बार अफगानिस्तान से हारा पाकिस्तान | Khabar Din Bhar
Episode Description
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबर मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
मिजोरम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र (मैनिफेस्टो) जारी कर दिया है. इसमें सत्ता में आने पर ₹750 पर एलपीजी सिलेंडर, 2 हजार रुपये प्रतिमाह की पुरानी पेंशन, 15 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवरेज और अन्य कल्याणकारी वादे किए गए हैं
बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने कहा, यह सच है कि मैंने महुआ मोइत्रा की संसदीय लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल किया है
गुजरात में पिछले एक हफ्ते में पारंपरिक नृत्य गरबा का प्रदर्शन करते समय एक महिला और एक किशोर छात्र समेत छह लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने मौतों के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जरूरी डेटा एकत्र करने और रिसर्च करने का निर्देश दिया
महाराष्ट्र में दशहरा पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के गुट आज रैली करेंगे
AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इजरायल ने फलस्तीन की जमीन पर कब्जा कर रखा है और उसे वह जमीन वापस करनी चाहिए
इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर से जंग जारी है. इस बीच सोमवार (23 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय (King Abdullah II) से फोन पर बात की
सोमवार देर रात हमास के लड़ाकों ने अगवा किए गए इजरायली नागरिकों में से दो बंधकों को रिहा कर दिया
बांग्लादेश की राजधानी के पास सोमवार (23 अक्टूबर) को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ. जिसमें दो ट्रेनें आपस में टकरा गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। ये टूर्नामेंट का तीसरा उलटफेर रहा
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला होगा। ये मैच मुंबई में खेला जाएगा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का सोमवार को निधन हो गया
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और लखनऊ मे अगले पांच दिनों कोहरा बढ़ने वाला है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में 24 और 25 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी आज बारिश की संभावना है.दूसरी ओर चक्रवाती तूफान 'तेज' उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है, जिसको लेकर मछुआरों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे 25 अक्टूबर तक दक्षिण पश्चिम अरब सागर में और 25 अक्टूबर की रात तक पश्चिम मध्य अरब सागर में न जाएं
























