
US State Dinner: क्या होता है राजकीय भोज ? अमेरिका की पहली State Visit पर PM Modi के जाने के क्या हैं मायने, जानें | FYI
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
अमेरिका में मोदी जी के लिए आज होगा स्टेट डिनर, मेन्यू में शामिल चीज़ों के फोटोग्राफ्स और मेनू कार्ड सब पता लग चुका है कि ख़ास मोदी जी के लिए वेजीटेरियनखाना रखा गया है। मोदी जी ने जो बिडेन और जिल बिडेन को 7 करोड़ का हीरा और चन्दन के डब्बे में लक्ष्मी गणेश जी तोहफे में दिए ! PM मोदी अब तक के दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें अमेरिका की तरफ से राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया. वहां उन्हें राजकीय भोज दिया जाएगा. लेकिन क्या होता है ये स्टेट डिनर जिसके इतने चर्चे हो रहे हैं और क्यों है ये इतना ख़ास जानेंगे FYI में सिर्फ abp Live Podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ में जुड़ चुके हैं, Lt Col JS Sodhi (Retd), Expert, Global Strategic & Defence News