आपकी ये गलती Cataract को बढ़ा रही है, कैसे होगा इंडिया का Blindness Rate कम, जानें | FYI
Episode Description
जून के महीने में हम मनाते हैं Cataract Awareness. देश में पहली बार छह महीने में रिकाॅर्ड 83 लाख मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए हैं। यह संख्या इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि अभी तक देश में सालाना 60 से 65 लाख मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए हैं।कोरोना महामारी के चलते साल 2020 और 2021 में करीब 1.25 करोड़ ऑपरेशन टालने पड़े जिसके चलते पुराने और नए रोगियों की संख्या काफी बढ़ने लगी। लेकिन इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कारण हैं जो मोतियाबिंद को बढ़ावा दे रहे हैं और हमारी एक बहुत बड़ी गलती हमारे Blindness Rate को बढ़ा सकती है। क्या है वो, जानिए आज FYI में मानसी के साथ सिर्फ पर जहाँ हमारे साथ हैं आज Dr Anita Bisht, Senior Consultant-Ophthalmology, Pristyn Care

























