
आसान शब्दों में जानें क्या है Israel-Palestineविवाद ? क्या है हमास ? क्यों हुआ ये हमला ? | FYI
Episode Description
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष की आग एक बार फिर से धधक उठी है. शनिवार (07 अक्टूबर) की सुबह गाजा पट्टी पर कब्जा रखने वाले हमास के लड़ाकों ने दावा किया कि उसने इजराइल के शहरों पर 20 मिनटों मे लगातार 5 हजार रॉकेट दागे हैं. हमास के प्रमुख दाइफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और 'ऑपरेशन' को अल अक़्सा स्टॉर्म नाम दिया है. मोहम्मद दाइफ ने कहा, "हम दुश्मन को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं. इजराइलियों ने हमारे लोगों के साथ सैंकड़ों नरसंहार किए हैं."
उन्होंने आगे कहा, "हम ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की शुरुआत की घोषणा करते हैं. हम ये घोषणा करते हैं कि दुश्मन के ठिकानों, एयरपोर्ट्स, सैन्य अड्डों पर किए गए हमारे पहले हमले में पांच हज़ार से अधिक रॉकेट दागे गए हैं."
अभी तक 1200 मौतें हो चुकी हैं इस हमले से. वैसे हमले की तारिख बहुत सोच समझ के चुनी गयी. और ये हमला भी पचास साल पहले की लड़ाई का ही बदला भी है . कैसे? क्या? क्यों? चलिए सब बताते हैं आज के FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर