Cauvery Water Dispute की History और Geography जो आज़ादी से भी पहले शुरू हुई, जानें | FYI
Episode Description
कावेरी नदी के जल बंटवारे का मुद्दा फिर से तूल पकड़ने लगा है. 21 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु को हर दिन 5,000 क्यूसेक पानी देने का फैसला किया है, जिस पर कई किसानों, कई कन्नड़ समर्थक संगठनों और मजदूर यूनियनों ने 26 सितंबर को बेंगलुरु में बंद बुलाया है. 29 सितंबर के लिए फिर से बंद का ऐलान किया गया है. संगठनों का कहना है कि मानसून खत्म होने को है और खेती के लिए पानी की जरूरत है, ऐसे में तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ने का फैसला क्यों लिया गया. आइये जानते हैं आखिर ये मुद्दा कितना पुराना है और क्या विवाद हुए हैं इस मुद्दे को लेकर आज़ादी से भी पहले ! जानिए ABP LIVE Podcasts पर FYI में

























