एक्सप्लोरर
क्या आपके एसी में भी आगे से गिरता है पानी, जान लें क्यों होती है यह दिक्कत?
AC Using Tips: . अगर आपके घर में लगे एसी में आगे से पानी गिर रहा है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन वजहों से टपकता है आगे से पानी. ऐसे कर सकते हैं ठीक.
देश में इन दिनों भयंकर गर्मी का प्रकोप है. खास तौर पर उत्तर भारत के राज्यों में तो तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गर्मी के इस मौसम में लोगों का घरों में एक भी पल बिता पाना काफी कठिनाई भरा हो रहा है. इसलिए लोग इस गर्मी से बचने के लिए घर में एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
1/6

जिन लोगों के पास एसी लगवाने के पैसे नहीं है. वह लोग किराए पर एसी लगवा रहे हैं. ताकि गर्मी में चैन से राहत की सांस ली जा सके. एसी चलाते कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. ताकि एसी की सेहत पर प्रभाव न पड़े.
2/6

कई बार देखा गया है एसी से पानी भी टपकता है. बहुत से लोग समझ नहीं पाते. वह परेशान हो उठते हैं. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. आपको बता दें एसी से पानी टपकना एक सामान्य प्रक्रिया है. कई लोग सोचते हैं कि एसी खराब हो रहा है. इसलिए ऐसा हो रहा है जबकि ऐसा नहीं है.
3/6

आपको बता दें एसी में समान्य तौर पर पानी पीछे से गिरता है. अगर आपके घर में लगे एसी में आगे से पानी गिर रहा है. तो कुछ और वजह हो सकती है जैसे कि आपकी एसी का ड्रेनेज पाइप बंद हो. इस वजह से पानी आगे से गिर रहा हो.
4/6

तो इसके अलावा यह भी हो सकता है कि आपकी एसी को कमरे में सही से इंस्टॉल ना किया गया हो. अगर एसी सही से इंस्टॉल नहीं होती है. तो पानी ड्रेनेज पाइप तक नहीं पहुंच पाता. और आगे से ही टपकने लगता है.
5/6

अगर आपको इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तो सबसे पहले आप एसी में लगे ड्रेनेज पाइप की सफाई करें. इसके अलावा आप एसी के फिल्टर्स को भी साफ कर लें. और चेक करें एसी का यूनिट सही लेवल पर लगा है कि नहीं.
6/6

तो इसके अलावा आप अपनी एसी का रेफ्रिजरेंट लेवल भी चेक करवा सकते हैं. इस वजह से भी यह प्रॉब्लम आ सकती है. लेकिन अगर बावजूद इसके यह समस्या रहती है तो फिर आप किसी टेक्नीशियन को बुलाकर अच्छे से एसी चेक करवा लें.
Published at : 15 Jun 2025 04:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























