एक्सप्लोरर
मालिक के लिए चोर ने छोड़ी चिट्ठी, लिखा- मुझे कॉल करना अगर...
चीन में एक चोर ने जिस कंपनी में चोरी की उसी कंपनी में उसने चोरी के बाद बॉस के नाम चिट्ठी लिखी और जो कहा वो हैरान कर देने वाला था. ये खबर खूब वायरल हो रही है.
चोर ने अपने बॉस के लिए एक पत्र छोड़ा
1/7

आमतौर पर चोर चोरी करने के बाद कोशिश करता है कि उससे कोई सुराग ना छूट जाए. इसके बाद वो चोरी करता है और वहां से चुपचाप निकलता बनता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक चोरी थोड़ी हैरान कर देने वाली है.
2/7

चीन के शंघाई में पिछले महीने 17 मई को चोरी की एक घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें चोर ने कुछ ऐसा किया कि सभी हैरान रह गए. चोरी की नियत से कंपनी में घुसे चोर ने ना सिर्फ चोरी की बल्कि कंपनी के बॉस के लिए एक खुली चिट्ठी भी छोड़ दी.
Published at : 26 Jun 2024 03:49 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड























