एक्सप्लोरर
कहीं कोई और तो नहीं कर रहा आपके Facebook अकाउंट का इस्तेमाल? ऐसे मिनटों में कर सकते हैं पता
Facebook: आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. Facebook न सिर्फ बातचीत का माध्यम है बल्कि इसके जरिए लोग अपने काम, कारोबार और पहचान को भी आगे बढ़ाते हैं.

आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. Facebook न सिर्फ बातचीत का माध्यम है बल्कि इसके जरिए लोग अपने काम, कारोबार और पहचान को भी आगे बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर कोई बिना आपकी जानकारी के आपके Facebook अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा हो, तो ये न सिर्फ चिंता की बात है, बल्कि आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए भी खतरा है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान स्टेप्स से आप मिनटों में जान सकते हैं कि आपके Facebook अकाउंट का गलत इस्तेमाल हो रहा है या नहीं.
1/6

Facebook आपको एक बेहतरीन फीचर देता है जिसके जरिए आप जान सकते हैं कि आपका अकाउंट किस-किस डिवाइस से, कब और कहां से लॉगिन हुआ है. ऐसे करें चेक, Facebook ऐप या वेबसाइट खोलें. Settings & Privacy > Settings > Security and login में जाएं.
2/6

यहां ‘Where you're logged in’ सेक्शन में आपको सभी एक्टिव सेशंस की लिस्ट दिखाई देगी जैसे कि मोबाइल, लैपटॉप, ब्राउज़र आदि. अगर आपको कोई अनजान डिवाइस या लोकेशन दिखे, तो समझ जाइए कि कोई और आपके अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है.
3/6

अगर आपने किसी संदिग्ध डिवाइस को नोटिस किया है, तो उसी पेज पर उस सेशन के आगे तीन डॉट पर क्लिक करके Log Out कर सकते हैं. सुझाव: “Log Out of All Sessions” पर क्लिक करके एक बार में सभी जगह से लॉगआउट कर दें और फिर सिर्फ अपने भरोसेमंद डिवाइस से लॉगिन करें.
4/6

किसी भी तरह की हैकिंग या अकाउंट एक्सेस को रोकने का सबसे पावरफुल तरीका है पासवर्ड बदलना. पासवर्ड बदलने के लिए, Settings > Security and login > Change password में जाएं. मजबूत पासवर्ड बनाएं – जिसमें अक्षर (A-Z), अंक (0-9), और स्पेशल कैरेक्टर (@, #, ! आदि) हों. पुराने पासवर्ड को दोबारा इस्तेमाल करने से बचें.
5/6

Two-Factor Authentication (2FA) आपके अकाउंट को एक अतिरिक्त सुरक्षा परत देता है. इससे कोई भी आपके पासवर्ड के बिना सिर्फ लॉगिन करके अकाउंट एक्सेस नहीं कर सकता. ऐसे करें एक्टिवेट, Settings > Security and login > Use two-factor authentication, OTP के जरिए लॉगिन की सुविधा चुनें – SMS या Authenticator App से.
6/6

Facebook आपको हर नए डिवाइस लॉगिन पर ईमेल या नोटिफिकेशन भेजता है. इन्हें नजरअंदाज न करें. अगर आपने खुद लॉगिन नहीं किया है तो तुरंत पासवर्ड बदलें. अगर आप इन आसान स्टेप्स को अपनाते हैं, तो आपका Facebook अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
Published at : 07 Jul 2025 04:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट