एक्सप्लोरर
Apple iPhone 15 की अब तक की सभी डिटेल, इतनी होगी कीमत और मिलेंगे ये खास फीचर्स
आईफोन 15 की लॉचिंग अभी दूर है, लेकिन लीक पहले से ही सामने आनी शुरू हो गई हैं. आइए जानते हैं कि इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन के बेस वैरिएंट में क्या कुछ खास होगा.
आईफोन 15
1/5

iPhone में 6.2 इंच से बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका मतलब है कि फोन में बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है. अपकमिंग आईफोन 14 में डुअल कैमरा के लिए फ्लैट किनारे और चौकोर रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है.
2/5

फोन एक डायनामिक नॉच के साथ आ सकता है, जिसे आपने iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में देखा होगा. एपल इस साल फोन को और आकर्षित बनाने के लिए नोच पर एक्स्ट्रा काम कर सकती है. iPhone 15 में 120Hz डिस्प्ले मिल सकती है. इससे गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनेगा.
3/5

एक टिप्सटर ने बताया है कि इस साल का iPhone 15 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है, जो कि अभी तक iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में देखने को मिला है. पिछले तीन सालों से, आईफोन के बैक में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे आ रहे हैं. इसके अलावा, आईफोन 15 में फ्रंट में 12-मेगापिक्सल सेंसर ही दिया जा सकता है.
4/5

इस साल का सबसे बड़ा अपडेट iPhone 15 सीरीज़ में टाइप सी टू लाइटिंग पोर्ट के बजाय USB-C पोर्ट को जोड़ना है. यह मुख्य रूप से यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करने के लिए किया जा रहा है.
5/5

अगर एपल फोन में यह नए फीचर्स जोड़ता है तो जाहिर सी बात है की इस साल iPhone 15 की कीमत बढ़ सकती है. पिछले दो साल से बेस वेरिएंट की कीमतें 79,900 रुपये से शुरू थीं. इस साल आईफोन के बेस वैरिएंट की कीमत 85,000 रुपये से शुरू हो सकती है.
Published at : 15 Mar 2023 10:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























