एक्सप्लोरर
Galaxy Z Flip 5 vs Razr 40 Ultra: कीमत में 10,000 रुपये का अंतर, जानिए आपके लिए क्या है बेहतर?
Samsung Galaxy Z Flip 5: सैमसंग ने हाल ही में Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. फिलहाल आप फोन को प्री-बुक कर सकते हैं.
आपके लिए क्या है बेस्ट?
1/7

आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि आपके लिए कौन-सा फ्लिप फोन बेस्ट है. Galaxy Z Flip 5 या Razr 40 Ultra. दोनों फोन एकदम लेटेस्ट हैं जिन्हें आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं.
2/7

कीमत: कीमत सबसे अहम पहलू होता है. सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की कीमत 8GB और 256GB स्टोरेज के लिए 99,999 रुपये है. जबकि मोटोरोला के 8/256GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है.
3/7

बैटरी और डिस्प्ले: सैमसंग के फोन में 3700 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 3.4 इंच की कवर डिस्प्ले और 6.7 इंच की मेन डिस्प्ले है. मोटोरोला के फोन में 3800 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. इसमें 3.6 इंच की कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच की pOLED डिस्प्ले मिलती है.
4/7

प्रोसेसर: मोटोरोला के फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है जबकि सैमसंग के फोन में Snapdragon 8th Gen 2 SOC का सपोर्ट मिलता है. प्रोसेसर के मामले में सैमसंग का फोन अच्छा है.
5/7

कैमरा: मोटोरोला के फोन में 12OIS +13MP के दो कैमरा रियर साइड में मिलते हैं. फ्रंट में 32MP का कैमरा है. सैमसंग के फोन में 12MP OIS+12MP के दो कैमरा हैं. फ्रंट में 10MP का कैमरा मिलता है.
6/7

सैमसंग के फोन को आप लैवेंडर, मिंट, क्रीम और ग्रेफाइट कलर में खरीद सकते हैं. इसके अलावा भी स्पेशल एडीटीशन कलर मौजूद हैं. मोटोरोला के फोन को आप ब्लैक और मेजेंटा कलर में खरीद सकते हैं.
7/7

क्या है बेस्ट: सैमसंग का फोन मोटोरोला के फोन से 10,000 रुपये महंगा है. सैमसंग के फोन में केवल प्रोसेसर अपडेटेड है बाकि सभी स्पेक्स मोटोरोला के फोन के बेहतर हैं. आपके लिए बेस्ट क्या है आप ऊपर बताई गई बातों के आधार पर तय कर सकते हैं.
Published at : 28 Jul 2023 10:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























