एक्सप्लोरर
कितने टन का AC खरीदना होता है फायदेमंद! यहां जानें क्या होता है Ton का सही मतलब
AC Ton: गर्मियों का मौसम आते ही लोग एयर कंडीशनर (AC) खरीदने का प्लान बनाते हैं. किन जब भी वे एसी खरीदने जाते हैं तो अक्सर "1 टन", "1.5 टन" या "2 टन" जैसे शब्द सुनने को मिलते हैं.
गर्मियों का मौसम आते ही लोग एयर कंडीशनर (AC) खरीदने का प्लान बनाते हैं. किन जब भी वे एसी खरीदने जाते हैं तो अक्सर "1 टन", "1.5 टन" या "2 टन" जैसे शब्द सुनने को मिलते हैं. कई लोगों को टन का सही मतलब समझ में नहीं आता और वे गलत क्षमता वाला एसी खरीद लेते हैं.
1/7

अगर आप भी एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले यह समझ लें कि टन का असली मतलब क्या होता है और अपने कमरे के हिसाब से सही एसी कैसे चुनें.
2/7

AC में "टन" का मतलब उसके वजन से नहीं, बल्कि उसकी कूलिंग कैपेसिटी (ठंडा करने की क्षमता) से होता है. यह बताता है कि एसी एक घंटे में कितनी गर्मी कमरे से बाहर निकाल सकता है.
Published at : 22 Feb 2025 05:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























