एक्सप्लोरर
UP elections 2022: समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ 'देश का सबसे लंबा आदमी', अखिलेश यादव ने ऐसे किया वेलकम
धर्मेंद्र प्रताप सिंह
1/5

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल अपने शबाब पर है. प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है तमाम पार्टियां अपने सियासी दांवों को धार देने में लगी हैं. टिकट कटने पर नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है. साथ ही हर पार्टी कुछ ना कुछ हटकर करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी में भी एक कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. ये कोई आम इंसान नहीं हैं बल्कि इनके नाम पर देश का सबसे लंबे व्यक्ति होने का रिकॉर्ड है. दरअसल प्रतापगढ़ के धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है. धर्मेंद्र प्रताप सिंह का दावा है कि वो भारत के सबसे लंबे व्यक्ति हैं. धर्मेंद्र की लंबाई 8 फुट और एक इंच है. धर्मेंद्र ने शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.
2/5

अपने कदम को लेकर धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मैं पार्टी के लिए अधिक ऊंचाई से काम करूंगा और विपक्षियों को बौना बना दूंगा. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां पहले से ही घट रही हैं क्योंकि बड़ी संख्या में उनके नेता समाजवादी पार्टी के साथ ही जुड़ रहे हैं.
Published at : 24 Jan 2022 12:34 PM (IST)
और देखें























