एक्सप्लोरर
Hill Stations Near Mumbai: मुंबई जा रहे हैं तो पास के इन हिल स्टेशनों की भी करें सैर, देखकर तरोताजा हो जाएगा मन
मुंबई के पास फेमस हिल स्टेशन
1/5

Hill Stations Near Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई शहर को सपनों का शहर कहा जाता है. यहां हर रोज हजारों पर्यटक दूर-दूर से घूमने आते हैं. वहीं अगर आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए मुंबई जाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको शहर के पास मौजूद कुछ हिल स्टेशनों की जानकारी देने जा रहे हैं. जहां की खूबसूरत वादियां और नजारें आपका दिल चुरा लेंगे.....
2/5

लोनावला – लोनावला मुंबई के नजदीक सबसे फेमस हिल स्टेशन है. यहां पर आप वाटरफॉल, मंदिर, गुफाओं में आप अपनी छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं. इसके साथ ही आप यहां ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. बता दें कि लोनावला मुंबई से करीब 83 किमी की दूरी पर है.
3/5

माथेरन – माथेरन हिल स्टेशन की खूबसूरती देखने लायक है. यहां आप ट्रेकिंग हॉर्स और ट्रॉय ट्रेन का लुफ्त उठा सकते हैं. माथेरान की मुंबई से दूरी लगभग 86 किमी है.
4/5

पंचगनी – ये मुंबई के पास सबसे पुराना हिल स्टेशन है. यहां के खूबसूरत पहाड़ और झरनों पर्यटकों को काफी आकर्षित करते हैं. इसके अलावा एडवेंडचर एक्टिविटी के शौकीन लोगों के लिए भी ये जगह बेस्ट है. बता दें कि मुंबई से पंचगनी की दूरी लगभग 244 किमी है.
5/5

खंडाला- खंडाला का नाम कई फिल्मों में भी यूज किया गया है. ये भी बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है. यहां पर खूबसूरत घाटियां, झरनें और हरी-भरी वादियां का नजारा ले सकते हैं. यहां की सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है. खंडाला मुंबई से करीब 81 किमी की दूरी पर है.
Published at : 31 May 2022 02:27 PM (IST)
और देखें























