एक्सप्लोरर
In Pics: 'गूंज रहा राम का नाम', कोटा के इस मंदिर में पिछले 28 सालों से लगातार चल रहा रामकथा का पाठ
In Pics: राजस्थान के कोटा स्थित मंदिर में पिछले 28 सालों से लगातार रामकथा का पाठ चल रहा है. यह मंदिर कोटा से 32 किलोमीटर दूर दीगोद क्षेत्र के डूंगरज्या गांव में है.
कोटा में पिछले 28 सालों से अखंड रामकथा का पाठ
1/8

कोटा शैक्षणिक नगरी, औद्योगिक नगरी, पर्यटन नगरी के रूप में अपनी पहचान रखता है. इसके साथ ही कोटा को धार्मिक नगरी भी कहा जाता है.
2/8

यहां प्राचीन एक से बढकर एक मंदिर हैं जिनकी अपनी विशेष ख्याती है. ऐसे ही एक मंदिर कोटा से 32 किलोमीटर दूर दीगोद क्षेत्र के डूंगरज्या गांव में आता है जहां 28 साल से रामायण चल रही है और 29वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है.
Published at : 02 Jan 2024 01:42 PM (IST)
और देखें
























