एक्सप्लोरर
Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी जाए तो आस-पास के इन मंदिरों में भी करें दर्शन, मन को मिलेगी शांति
बाबा धनसर, बाबा जित्तो, नौ देवी और सिहाड़ बाबा मंदिर में भी करते सकते हैं दर्शन
1/5

हिंदू मान्यता के अनुसार माता वैष्णो देवी मंदिर शक्ति को समर्पित पवित्रत हिन्दू मंदिरों में से एक है. इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, वैष्णो देवी को सामान्यतः माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है. यहां माता के दर्शन के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसा कहा जाता है कि कटड़ा में स्थित वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण लगभग 700 साल पहले एक ब्राह्मण पुजारी पंडित श्रीधर द्वारा कराया गया था. मंदिर 5,200 फ़ीट की ऊंचाई पर, कटरा से लगभग 12 किलोमीटर (7.45 मील) की दूरी पर स्थित है. बहुत से लोग सिर्फ माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करके वापस लौट आते हैं. ऐसे में हम आज आपको ये बताने जा रहे हैं कि अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाएं तो कटड़ा के आस-पास कई और प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां आप जा सकते हैं. आइये जानते हैं वे कौन-कौन से मंदिर हैं?
2/5

सिहाड़ बाबा मंदिर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) के रियासी (Reasi) में स्थित सिहाड़ बाबा (Siar Baba Temple) मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है. माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Temple) दर्शन के दर्शन के बाद आप यहां जा सकते हैं. सिहाड़ बाबा के पास एक झरना भी है, जो लगभग 20 मीटर ऊंचा है. शांति वाला समय बिताने के लिए ये जगह अच्छी है.
Published at : 24 Feb 2022 05:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
























