एक्सप्लोरर
Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू कश्मीर में फिर बदला मौसम, घाटी में बर्फ की सफेद चादर, देखें तस्वीरें
Fresh Snowfall in Kashmir: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार (19 फरवरी) को कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में घाटी में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, बारामूला जिले में गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पिछले 24 घंटों में लगभग 1.5 फुट बर्फबारी हुई है.
1/7

श्रीनगर सहित घाटी के बाकी हिस्सों में भी रविवार से ही मध्यम से भारी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 12.4 मिमी बारिश हुई है.
2/7

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जम्मू मौसम विभाग के स्थानीय प्रभारी अधिकारी एससी शर्मा ने 20 जनवरी को पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर में मौसम की स्थिति पर जानकारी दी.
3/7

एससी शर्मा ने बताया, “मौसम नवंबर से बदलना शुरू हो जाता है और मार्च तक जारी रहता है. इस बार, पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) अपनी सामान्य आवृत्ति पर नहीं आया है जिससे कम बारिश हुई है. यह फरवरी में शिफ्ट हो चुका है, इसलिए इस महीने बारिश भी ज्यादा हो रही है. हमें उम्मीद है कि यह दौर अगले 2-4 दिनों तक जारी रहेगी.”
4/7

श्रीनगर में बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. श्रीनगर में सोमवार को तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
5/7

वहीं, गुलमर्ग में तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बुधवार दोपहर तक पूरे जम्मू-कश्मीर में बारिश की चेतावनी भी दी है.
6/7

20 फरवरी को भी मैदानी इलाकों और निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
7/7

मौसम का मिजाज बदलने से पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है.
Published at : 19 Feb 2024 09:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























