एक्सप्लोरर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर हंगामा, BJP के तीन विधायक घायल, देखें तस्वीरें
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज (7 नवंबर) जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग को बवाल देखने को मिला.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. इसकी वजह कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ी.
1/8

गुरुवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली पर ले गए प्रस्ताव को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे में बीजेपी के तीन विधायक घायल हो गए.लेंगेट से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने विधानसभा में आर्टिकल 370 की वापसी का बैनर लहराया था, जिसमें लिखा था कि हम अनुच्छेट 370 और 35ए की बहाली चाहते हैं.
2/8

इसके बाद बीजेपी विधायक और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया. बीजेपी विधायक विरोध करते हुए खुर्शीद अहमद शेख के पास पहुंचे और उनके हाथ से बैनर छीना. हंगामा में घायल जम्मू के अखनूर से बीजेपी के विधायक मोहनलाल भगत के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा में स्पीकर का दायित्व है, वह पक्षपात से भरा हुआ है. विधानसभा में जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस प्रदेश के लिए स्पेशल स्टेटस मांग रही थी, जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है.
Published at : 07 Nov 2024 02:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























