एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
बर्फबारी की वजह से बाकी हिस्सों से कटा कश्मीर का ये इलाका, देखें वादी की तस्वीरें
उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज घाटी में भारी बर्फबारी की ताजा लहर के कारण यह इलाका लगातार दूसरे सप्ताह घाटी के बाकी हिस्सों से कटा हुआ है.
बर्फबारी के कारण 85 किलोमीटर लंबा गुरेज-बांदीपुरा मार्ग बंद हो गया है. राजदान दर्रे पर बर्फ जमा होने से सड़क बंद करनी पड़ी है, जिससे दैनिक जीवन बाधित हुआ है और घाटी अलग-थलग पड़ गई है.
1/6

दवार, कंजलवान, बागटोर, नीरू और तुलैल जैसे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. मरकूट में 10-12 इंच, बागटोर और कंजलवान में 11-13 इंच और तुलैल में 18-20 इंच बर्फ जमने की सूचना है.
2/6

जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण संपर्क बहाल करने के लिए बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया है.
3/6

बर्फबारी को देखते हुए सरकारी डिग्री कॉलेज (जीडीसी) गुरेज के प्रिंसिपल ने बीजी प्रथम सेमेस्टर (बैच 2024) की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की. यह निर्णय कश्मीर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के मौखिक आदेशों के बाद लिया गया.
4/6

बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर मंजूर अहमद कादरी ने स्थिति को संबोधित करते हुए कहा, "हमने बांदीपोरा के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का अनुभव किया है. गुरेज घाटी में भारी बर्फबारी हुई है. सभी सड़कें साफ कर दी गई हैं और बांदीपोरा और गुरेज के बीच यात्रा करने वाले या चिकित्सा आपात स्थिति का सामना करने वालों के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं की व्यवस्था की जा रही है."
5/6

हालांकि, मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहने का अनुमान लगाया है. गुरेज सहित उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी होने की उम्मीद है.
6/6

मौसम विभाग ने अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी की चेतावनी देते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. अधिकारियों ने यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन, चट्टान गिरने, पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने की संभावना के बारे में भी आगाह किया है.
Published at : 04 Mar 2025 05:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट


























