एक्सप्लोरर
बर्फबारी की वजह से बाकी हिस्सों से कटा कश्मीर का ये इलाका, देखें वादी की तस्वीरें
उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज घाटी में भारी बर्फबारी की ताजा लहर के कारण यह इलाका लगातार दूसरे सप्ताह घाटी के बाकी हिस्सों से कटा हुआ है.
बर्फबारी के कारण 85 किलोमीटर लंबा गुरेज-बांदीपुरा मार्ग बंद हो गया है. राजदान दर्रे पर बर्फ जमा होने से सड़क बंद करनी पड़ी है, जिससे दैनिक जीवन बाधित हुआ है और घाटी अलग-थलग पड़ गई है.
1/6

दवार, कंजलवान, बागटोर, नीरू और तुलैल जैसे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. मरकूट में 10-12 इंच, बागटोर और कंजलवान में 11-13 इंच और तुलैल में 18-20 इंच बर्फ जमने की सूचना है.
2/6

जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण संपर्क बहाल करने के लिए बर्फ हटाने का अभियान शुरू किया है.
Published at : 04 Mar 2025 05:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























