एक्सप्लोरर
Surat Lok Sabha Seat Winner: कौन हैं मुकेश दलाल? जिन्होंने लोकसभा चुनाव में बिना वोटिंग के ही हासिल कर ली जीत
Who is Mukesh Dalal: सूरत सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वहां पर उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं बचा.
एक तरफ कांग्रेस के कैंडिडेट का नामांकन रद्द हो गया और दूसरी तरफ बीएसपी के उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया. गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उन्हें जीत की बधाई दी.
1/6

मुकेश दलाल को जीत का सर्टिफिकेट भी मिल गया है. मुकेश दलाल सूरत में पार्टी का जाना पहचाना नाम हैं. वो सूरत बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी हैं.
2/6

बता दें कि सूरत सीट पर कांग्रेस को तब बड़ा झटका लगा जब पार्टी कैंडिटेट नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द हो गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर ऐसा किया गया.
3/6

वहीं बीएसपी के प्यारेलाला भारती ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके अलावा भी जितने उम्मीदवार हैं उन्होंने ने भी चुनावी मैदान से अपना पर्चा वापस ले लिया. इस तरह से मुकेश दलाल की जीत का रास्ता साफ हो गया.
4/6

मुकेश दलाल की जीत पर सीआर पाटिल ने खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "सूरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला कमल दिया है. सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध चुने जाने पर बीजेपी के उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल को बहुत बहुत शुभकामनाएं."
5/6

सूरत सीट पर बीजेपी 1989 से जीतती आ रही है. गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. सूरत उद्योग के लिहाज से अहम माना जाता है.
6/6

गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार 7 मई को एक ही चरण में बची हुई 25 सीटों पर वोटिंग होगी.
Published at : 22 Apr 2024 04:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























