एक्सप्लोरर
Smriti Van Memorial: देखिए कच्छ में बने ''स्मृति वन स्मारक'' की खास तस्वीरें, जिसका पीएम मोदी ने किया है उद्घाटन
(स्मृति वन स्मारक की तस्वीरें, फोटो-पीटीआई और ट्विटर)
1/13

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्मृति वन स्मारक' का उद्घाटन कर दिया है. ये 'स्मृति वन स्मारक' गुजरात के कच्छ क्षेत्र में मौजूद है. इस स्मारक को 2001 के विनाशकारी भूकंप के दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए साहस और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है.
2/13

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस भूकंप में करीब 13,000 लोग मारे गए थे.
3/13

देश में इस तरह का ये पहला स्मारक है जिसे भूकंप में जान गंवाने वालों की याद में बनाया गया है. ये स्मारक भुज शहर के पास भुजियो हिल पर स्थित है.
4/13

कच्छ स्थित 'स्मृति वन स्मारक' 470 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे बहुत ही सुन्दर तरीके से बनाया गया है.
5/13

'स्मृति वन स्मारक' में जाने के बाद 26 जनवरी 2001 में आए भूकंप के दौरान कच्छ के नागरिकों की ताकत और उनकी यादों को आप करीब से अनुभव कर सकते हैं.
6/13

'स्मृति वन स्मारक' में भूकंप के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के नाम मौजूद हैं. आप इसे पढ़ सकते हैं. इसमें एक अत्याधुनिक स्मृति वन भूकंप संग्रहालय भी मौजूद है.
7/13

'स्मृति वन स्मारक' के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.
8/13

वो पीएम मोदी ही थे जो गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए इस तरह के स्मारक की स्थापना करने का विचार लेकर आए थे.
9/13

470 एकड़ में फैले एक संग्रहालय में 2001 के भूकंप के बाद गुजरात की स्थलाकृति, पुनर्निर्माण की पहल और सफलता की कहानियों को बखूबी दर्शाया गया है.
10/13

'स्मृति वन स्मारक' में विभिन्न प्रकार की आपदाओं और किसी भी प्रकार की आपदा के लिए भविष्य की तैयारी के बारे में भी जानकारी दी गई है.
11/13

यहां अलग से एक ब्लॉक बनाया गया है. इसमें 5डी सिम्युलेटर की मदद से भूकंप के अनुभव को बहुत ही करीब से देखा जा सकता है.
12/13

'स्मृति वन स्मारक' में एक प्रमुख आकर्षण में से एक विशेष थिएटर भी मौजद है. जहां प्रयटक कंपन और ध्वनि प्रभावों के माध्यम से भूकंप का बहुत ही अच्छे से अनुभव कर सकते हैं.
13/13

'स्मृति वन स्मारक' में आने वाले प्रयटकों के लिए संग्रहालय में 50 ऑडियो-विजुअल मॉडल, एक होलोग्राम, इंटरैक्टिव प्रोजेक्शन और आभासी वास्तविकता सुविधाएं भी मौजद हैं. अन्य आकर्षणों में 50 चेक डैम, एक सन पॉइंट और आठ किलोमीटर की कुल लंबाई वाले रास्ते, 1.2 किमी की आंतरिक सड़कें, 1 मेगावाट का सोलर प्लांट और 3,000 टूरिस्ट के लिए पार्किंग की सुविधा शामिल है.
Published at : 29 Aug 2022 06:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























