एक्सप्लोरर
Gujarat Lok Sabha Election: गुजरात में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मुमताज पटेल का नाम है या नहीं?
गुजरात में सात मई को लोकसभा चुनाव के लिए 25 सीटों पर चुनाव होगा. जबकि सूरत की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुन लिए गए हैं.
गुजरात में सात मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा, उससे पहले कांग्रेस ने यहां अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.
1/8

कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी का नाम शामिल है. सोनिया गुजरात में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाने के लिए प्रचार को मोर्चा संभालेंगी.
2/8

इस लिस्ट में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम भी शामिल है. खरगे कई राज्यों में प्रचार के लिए रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं.
3/8

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल किया गया है.
4/8

इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी गुजरात में प्रचार कि जिम्मेदारी निभाएंगी. उन्हें 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.
5/8

इनके साथ साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी गुजरात में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. गहलोत का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.
6/8

यही नहीं कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल भी गुजरात में कांग्रेस के लिए प्रचार करती दिखाई देंगी. मुमताज पटेल का नाम भी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.
7/8

वहीं राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी गुजरात में कांग्रेस नेताओं के समर्थन में प्रचार करेंगे. सचिन पायलट का नाम भी इन 40 नेताओं के लिस्ट में शामिल है.
8/8

गुजरात में सात मई को लोकसभा चुनाव के लिए 25 सीटों पर चुनाव होगा. जबकि सूरत की सीट पर बीजेपी को पहले ही जीत मिल चुकी है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध जीत गए हैं.
Published at : 23 Apr 2024 03:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























