एक्सप्लोरर
AAP को भरूच सीट देने पर कांग्रेस राजी? मुमताज पटेल के समर्थन में कांग्रेस कमेटी ने खरगे को लिखी चिट्टी
Lok Sabha Elections 2024: गुजरात की भरूच सीट को लेकर AAP और कांग्रेस में विवाद जारी है. इस बीच भरूच जिला कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखी है.
भरूच जिला कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा है कि ये सीट AAP को नहीं दी जाए. चिट्टी में चेतावनी दी गई है कि अगर ये सीट AAP को दी गई तो कांग्रेस के कार्यकर्ता गठबंधन के लिए काम नहीं करेंगे. भरूच सीट पर कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल दावेदारी कर रही हैं.
1/8

इस बीच कांग्रेस सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कांग्रेस नेतृत्व जीतने की संभावना को ध्यान में रखते हुए भरूच सीट AAP को देने और इसके बदले चंडीगढ़ सीट कांग्रेस के पास ही बरकरार रखने पर विचार कर रही है.
2/8

बता दें कि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आप के बीच सीटों को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है. हालांकि, बातचीत के बीच 7 जनवरी को अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक चैतर वसावा के नाम का भरूच सीट के लिए ऐलान कर दिया.
3/8

AAP उम्मीदवार का मुमताज पटेल खुलतौर पर विरोध कर रही हैं और वो लगातार क्षेत्र में कैंपेन कर रही हैं. उन्होंने पिछले दिनों एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि समय से पहले उम्मीदवार की घोषणा कर आप ने गठबंधन धर्म को तोड़ा है. कांग्रेस की भरूच इकाई चाहती है कि यहां से कांग्रेस चुनाव लड़े.
4/8

कांग्रेस जिला कमेटी ने चिट्ठी में कहा, ''कांग्रेस कार्यकर्ता देश का एकमात्र कार्यकर्ता है जो 30 वर्षों तक सत्ता से बाहर रहने के बावजूद आपकी पार्टी के प्रति वफादार है, आपका कार्यकर्ता हतोत्साहित और थका हुआ है, फिर भी वह पार्टी और इसकी विचारधारा के साथ खड़ा होना चाहता है, बदले में उन्हें AAP के साथ गठबंधन क्या मिलेगा?''
5/8

चिट्ठी में कहा गया है कि भरूच एकमात्र लोकसभा सीट है जो मुस्लिम-आदिवासी मतदाताओं के जातीय समीकरण से कांग्रेस के लिए अनुकूल है.
6/8

पार्टी ने चिट्ठी में कहा कि भरूच की 7 विधानसभा सीट में 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 319131 वोट मिले. आप को 154954 वोट मिले, जिनमें से 103433 वोट अकेले डेडियापाड़ा विधानसभा से आए. जहां से चैतर वसावा विधायक हैं और AAP उन्हें लोकसभा उम्मीदवार के रूप में टिकट दे रही है. इसलिए 6 विधानसभाओं में AAP का अस्तित्व ही नहीं है.
7/8

चैतर वसावा का विस्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कीमत पर नहीं किया जा सकता है. भरूच लोकसभा की 7 में से 6 विधानसभाओं में AAP को कुल 152842 में से 51521 हजार वोट मिले हैं. एकमात्र स्थान जहां चैतर 102402 वोटों से जीते, वह डेडियापाड़ा विधानसभा है.
8/8

कांग्रेस ने चिट्ठी में कहा कि बाकी 6 विधानसभाओं का क्या होगा? भरूच कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के लिए काम करने को तैयार नहीं हैं.
Published at : 21 Feb 2024 04:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























