एक्सप्लोरर
Ravivari Market Ahmedabad: अहमदाबाद का वो मार्केट जो हफ्ते में खुलता है सिर्फ एक दिन, इतना सस्ता सामान देख भूल जाएंगे मॉल
(रविवारी मार्केट, संडे मार्केट, गुजरी मार्केट की तस्वीरें, फोटो क्रेडिट- गुजरात टूरिज्म)
1/5

अहमदाबाद में एक ऐसा मार्केट है जो हफ्ते में सिर्फ एक दिन खुलता है. इस मार्केट को रविवारी मार्केट, संडे मार्केट या गुजरी मार्केट के नाम से भी जानते हैं. ये मार्केट हफ्ते में छह दिन बंद रहता है और सिर्फ रविवार के दिन ही खुलता है. इसीलिए इस मार्केट का नाम संडे मार्केट या रविवारी मार्केट है.
2/5

यहां हर रविवार मानो जैसे मेला लगता हो, यहां खरीदारों की काफी भीड़ जमा होती है. लोग थैला भर-भरकर सामान खरीदते हैं. यहां जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध होती है. यहां के सामानों की कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे. यहां सामान इतने सस्ते मिलते हैं कि आप मॉल जाने का रास्ता ही भूल जाएंगे.
3/5

यहां आपको कपड़े, बर्तन, किताबें, स्टेशनरी, प्राचीन वस्तुएं, व्यायाम का सामान जैसे की डम्बल, बाइक, सब्जियां, फल और हर वो सामान जो आपके जरुरत की होगी वो यहां जरूर मिलेगी. आप इन सामानों को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
4/5

रविवारी मार्केट या संडे मार्केट का इतिहास: बाजार की शुरुआत 15वीं शताब्दी में जनता के लिए दैनिक उपयोग की चीजें खरीदने के लिए एक साप्ताहिक रूप में की गई थी. यह सुल्तान अहमद शाह की पहल थी और शुक्रवार को शहर के पुराने हिस्से में तीन दरवाजा और भादरा तार के बीच संचालित होती थी. 1941 के दंगों के दौरान बाजार को बंद कर दिया गया था. इसे फिर से सिद्धि सैयद मस्जिद के पास खोल दिया गया, फिर पुरानी दीवानी अदालत, और अंततः 1954 में साबरमती रिवरफ्रंट में स्थानांतरित कर दी गई.
5/5

रविवारी मार्केट जाने का सही समय: रविवारी मार्केट जाने का सही समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है. यहां जब आप जाएं तो अपने साथ एक थैला जरूर लेकर जाएं. बता दें, रविवारी मार्केट केवल रविवार को खुला रहता है.
Published at : 25 Aug 2022 06:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























