एक्सप्लोरर
Surguja: जब प्रशासन ने नहीं सुनी गुहार तो पहाड़ काटकर खुद सड़क बनाने लगे ग्रामीण
(सरगुजा में जब प्रशासन से नहीं मिली मदद तो लोग खुद से बनाने लगे सड़क)
1/5

शासन के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा नागरिकों की समस्या दूर करने के लिए गांव-गांव में जन चौपाल का आयोजन किया जाता है. वहीं सरगुजा के अभावग्रस्त और पहुंचविहीन इलाके के ग्रामीण कई बार प्रशासन से लेकर शासन स्तर कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन उन्हें सुविधा नहीं रही है. ऐसे में ये ग्रामीण खुद श्रमदान कर पहाड़ काटकर सड़क बनाने को मजबूर हो रहे हैं.
2/5

सरगुजा के विकासखंड मैनपाट के मछले प्वाइंट से लेगे घाघीकोना से श्रमदान कर सड़क बनाने का यह वीडियो ये बताने के लिए काफी है कि सरगुजा बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है और अभावग्रस्त इलाकों की क्या स्थिति है. मैनपाट के ग्राम पंचायत परपटिया के आश्रित बस्ती घाघीकोना तराई क्षेत्र में है. यहां से ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए 6 किमी पहाड़ी रास्ता पैदल पार करना होता है.
Published at : 31 Mar 2022 10:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























