एक्सप्लोरर
In Pics: वॉक ए कॉज कार्यक्रम में थिरके मंत्री, विधायक, एसपी, कलेक्टर और आईजी, देखें तस्वीरें
हमर बेटी, हमर मान के अंतर्गत लैंगिक समानता, सुरक्षित यातायात, महिला सशक्तिकरण, स्वस्थ शरीर के लिए जागरूकता के लिए सरगुजा जिला पुलिस द्वारा अम्बिकापुर में वॉक ए कॉज का आयोजन किया गया.
वॉक ए कॉक कार्यक्रम में थिरके मंत्री और विधायक (फोटो- अमितेष पांडे)
1/6

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर कुन्दन कुमार, सरगुजा एसपी भावना गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी बच्चे व युवा शामिल हुए. स्वस्थ शरीर का संदेश देने के लिए लोकप्रिय सरगुजिहा गीतों की धुन में जुम्बा डान्स किया गया. युवाओं के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरगुज़ा पुलिस का त्रिनेत्र हेल्पलाईन नंबर, सरगुज़ा के युवा संगीतकार सौरव व वैभव द्वारा कंपोज किए गए ट्रैफिक अवेयरनेस सांग एंड वीडियो लांच किया गया.
2/6

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हए क्षेत्रीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण व यातायात सुरक्षा तीनों ही गंभीर व संवेदनशील विषय है. जिस पर लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ऐसा वातावरण बनाना होगा. जिसमें महिला हिंसा के प्रति समाज में जीरो टॉलरेंस हो. महिलायें पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है. उन्हें हमें बराबरी का दर्जा देने के लिए सोच में परिवर्तन करना होगा. हर व्यक्ति को सेल्फ पुलिंग का आचरण विकसित करने की आवश्यकता है. हर पैमाने से हर विचार से सेल्फ पुलिसिंग करें, तो बेहतर से बेहतर समाज को बनाने में हम ठोस योगदान दे सकेंगे. उन्होंने आयोजन के सराहना करते आयोजन को समाज में लैंगिक समानता लाने में बड़ी भूमिका निभाने वाला बताया.
3/6

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जीवन मे सफलता के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्साह और उमंग का होना जरूरी है और इसके लिए गीत, संगीत, नृत्य व्यायाम आवश्यक है. स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन होता है. निरोगी शरीर के लिए दिनचर्या में योग, व्यायाम, को शामिल करना होगा. सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने कहा कि आज का आयोजन बहुत ही खुशनुमा माहौल में हुआ जो अभूतपूर्व रहा. उन्होंने कहा कि महिला हिंसा को रोकने के लिए अकेले पुलिस या प्रशासन नहीं कर सकती. इसके लिए हम सबको आगे आना होगा. सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है और इसमें ज्यादातर नियमां की अनदेखी होती है. यातायात नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए. कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा के विरोध में आवाज उठाना जरूरी है.
4/6

हिंसा को बताने में बिल्कुल भी डरना या घबराना नहीं है. प्रशासन साथ खड़ा है. आज के समय में सायबर बुलिंग बड़ी चुनौती है. सोशल मीडिया से सतर्क रहने की जरुरत है. सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने कार्यक्रम आयोजन के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हमर बेटी हमर मान में तीन मुख्य घटक है. जिसमें पराक्रम, प्रशिक्षण और परामर्श शामिल हैं.इन तीनों के समन्वय से लैंगिक समानता, महिला उत्पीड़न एवं अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकते हैं. महिलाओं के सम्मान और उन्हें आगे बढ़ाने की सोच रखना होगा.
5/6

बताया गया कि सरगुज़ा पुलिस द्वारा त्रिनेत्र के नाम से जारी हेल्पलाइन नंबर से यातायात नियमों का उल्लंघन, पार्किंग, तेज गति व आवाज के साथ वाहन चलाने वालों की शिकायत कोई भी कर सकता है.शिकायतकर्ता की गोपनीयता बरकार रहेगी. इसके साथ ही पुलिस विभाग की अभिव्यक्ति एप्प के बारे में जानकारी देते हुए सभी से मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील की गई. करीब 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया.मैराथन दौड़ गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर गांधी चौक, आकाशवाणी चौक, प्रतापुर चौक, लरंगसाय चौक, कोतवाली चौक, महामाया चौक संगम चौक घड़ी चौक होते हुए पुनः गांधी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ. मैराथन में पहले से दसंवा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया.
6/6

इसके साथ ही जुम्बा डांस के एक्सपर्ट टीम को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में अपेक्स बैक के अध्यक्ष अजय बंसल, छतीसगढ़ तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, पार्षद आलोक दुबे, सतीश बारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में बच्चे व युवा उपस्थित थे.
Published at : 19 Dec 2022 05:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























