एक्सप्लोरर
Durg News: भीषण गर्मी से जानवरों को बचाने के लिए मैत्री बाग चिड़ियाघर में विशेष इंतजाम, देखें तस्वीरें
(दुर्ग में भीषण गर्मी से जानवरों को बचाने के लिए मैत्री बाग में की गई तैयारी)
1/6

इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं अब जानवर भी इस गर्मी के प्रकोप से अछूते नहीं हैं.
2/6

जानवरों में भी इस गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. इस भीषण गर्मी से जानवरों को बचाने के लिए भिलाई का मैत्री बाग प्रबंधन ने एक विशेष तैयारी की है.
3/6

भिलाई के मैत्री बाग के चिड़ियाघर में इन दिनों प्रबंधन ने जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए पानी के फव्वारे का इंतजाम किया है. ताकि जानवर इस भीषण गर्मी से बच सके और जानवरों को ठंडक मिल सके.
4/6

प्रबंधन द्वारा सभी जानवरों के बैरक में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि इस भीषण गर्मी से जानवरों को राहत मिल सके.
5/6

मैत्री गार्डन प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि गर्मियों से बचाने के लिए मैत्री गार्डन में मौजूद जानवरों के बैरकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जो जानवर खुले में हैं उन पर पानी की बौछारों का छिड़काव किया जा रहा है. जानवरों के खाने-पीने का भी ध्यान रखा जा रहा है.
6/6

गर्मी से बचाने के लिए शेर और भालू जैसे जानवरों को ठंडा मांस दिया जा रहा है. साथ ही बंदरों सहित अन्य जानवरों को तरबूज दिया जा रहा है. ज्यादा गर्मी होने की वजह से जानवरों को डिहाइड्रेशन की वजह से कई बीमारियां भी होती है. उसका भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है.
Published at : 20 Apr 2022 08:53 PM (IST)
और देखें






















