एक्सप्लोरर
'मैंने कल रात देखा..., वैभव सूर्यवंशी मेरी टीम को चीयर कर रहा था', LSG के मालिक संजीव गोयनका का बयान वायरल
Sanji Goenka: वैभव सूर्यवंशी शतक जड़ने के बाद से ही चर्चा में हैं. वहीं अब लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जहां पर वैभव उनकी टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे थे.
लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी गोयनका की टीम को सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं.
1/6

वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को ऐतिहासिक पारी खेली. इसके बाद से वो छाए हुए हैं. उन्हें कई महान क्रिकेटर्स ने बधाई भी दी. अब लखनऊ सुपर जायंट्स के सह-मालिक संजीव गोयनका का पोस्ट वायरल हो रहा है. जहां पर वैभव उनकी टीम को सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं.
2/6

गोयनका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा कि कल रात मैंने आश्चर्य में देखा.....वहीं आज सुबह मुझे 2017 में मेरे उस समय की टीम, राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए चीयर करते हुए 6 साल के वैभव सूर्यवंशी की यह फोटो मिली. धन्यवाद वैभव. ढेर सारी शुभकामनाएं और सपोर्ट.
3/6

14 साल के वैभव ने जब से आईपीएल में कदम रखा है, वो इतिहास ही रच रहे हैं. वैभव ने लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था. वह इस दौरान सबसे कम उम्र में आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी बन गए थे.
4/6

वैभव ने इसके बाद अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था. उन्होंने डेब्यू पर 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में वैभव कुछ खास नहीं कर सके.
5/6

वैभव ने इसके बाद मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. वैभव ने पहले इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. वह 17 गेंदों में फिफ्टी तक पहुंचे थे. लेकिन वो यहीं तक नहीं रुके.
6/6

वैभव ने 35 गेंदों में 11 छक्कों औक 7 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला. वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. वहीं क्रिस गेल के बाद दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. वैभव की इस पारी की वजह से राजस्थान ने यह मैच जीत लिया.
Published at : 29 Apr 2025 07:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























