एक्सप्लोरर
IPL 2024: तीन खिलाड़ियों पर खर्च हुए 50 करोड़ से ज्यादा रुपए, IPL टीमों को कितना मिलेगा फायदा?
IPL 2024: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में स्टार्क, कमिंस और डेरिल मिशेल पर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया गया था. अब इन तीनों के परफॉर्मेंस पर फैंस की निगाहें होंगी.
मिचेल स्टार्क
1/6

आईपीएल 2024 का आगाज होने में बहुत ही कम समय बचा है. इस बार टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों पर फैंस की खास निगाहें होंगी. ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क सबसे ज्यादा महंगे बिके थे. अगर स्टार्क के साथ दो और खिलाड़ियों को जोड़ लें तो इन तीनों पर टीमों ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये परफॉर्म कैसा करते हैं.
2/6

स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी भारी दांव लगाया था. लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मार ली थी.
Published at : 07 Mar 2024 08:07 AM (IST)
और देखें
























